मुंबई :छोटे पर्दे के नागिन सीरियल से पहचानी जाने वाली मौनी रॉय ने अपनी एक्टिंग से सभी के बीच में पहचान बनाई है. मौनी रॉय को छोटे पर्दे पर केवल नागिन सीरियल में ही नहीं देखा गया हैं
अभी अभी: क्रोध में आये पीएम मोदी कहा- अगर हुई फांसी तो पाकिस्तान की खैर नहीं…
बल्कि भाईजान यानि सलमान खान के शो बिग बॉस में भी नज़र आई है, जिस तरह से मौनी सलमान के साथ अक्सर नजर आती है, उसे देख कर तो ऐसा लगता है कि सलमान की काफी अच्छी दोस्त है और आज कल मौनी उन्हीं की शरण में दिख रही है. जिसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि सलमान जल्द ही उन्हें बॉलीवुड में लाने वाले हैं.