सीरिया में हुए हवाई हमले में करीब 98 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी दमिश्क में सोमवार को विद्रोहियों के इलाके में गोलीबारी की गई। जहां करीब 98 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग
घायल हो गए। मृतकों में 20 बच्चे और 15 महिलाएं शामिल हैं।ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि पूर्वी घौटा क्षेत्र में यह अब तक का सबसे घातक दिन था। उन्होंने बताया कि जब दमिश्क में विद्रोही संगठन पर सरकार द्वारा हवाई हमला किया गया तो वह बहुत ही भयानक मंजर था। बता दें कि सीरिया के पूर्वी घौटा क्षेत्र में विद्रोही संगठन का कब्जा है। इसके चलते यहां पर कई बार गोलीबारी को अंजाम दिया गया है। यह मामला संयुक्त राष्ट्र में भी उठा था।
संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया को चेतावनी दी थी कि विद्रोहियों के कब्जे वाले घौटा में सीरिया द्वारा की जा रही बमबारी को तुरंत बंद कर देना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी वहां काफी लोग मारे जा चुके हैं।