होशियारपुर जिले के सैलाखुर्द में आयोजित पोल खोल रैली में सुखबीर बादल ने मनप्रीत बादल, नवजोत सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह को आड़े हाथो लिया था उसके जवाब में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सुखबीर बादल पर हमला करते हुए कहा कि पोल खोल रैली के बहाने सुखबीर सिंह बादल बेशर्मी की हदें पार कर रहे हैं, लेकिन, प्रदेश के लोगों ने 10 महीने पहले पहले ही अकाली दल की ऐसी पोल खोली थी कि उनको विपक्ष में खड़े होने की जगह तक नहीं दी, तरनतारन में जाखड़ ने कहा कि अब तो पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की वृद्धावस्था पर तरस आता है, बादल विधायक होते हुए भी विधानसभा में इसलिए नहीं आते कि शिअद के पास विपक्ष के नेता का पद भी नहीं रहा.
गौरतलब है कि पोल खोल रैली में सुखबीर बादल ने कहा था कि अमरिंदर तो बनारसी ठग हैं, सुखबीर ने कहा कि इन ठगों ने पंजाब की भोली-भाली जनता को ठगा है, अब विकास के नाम पर इन ठगों की पोल खुल रही है तो पंजाब का खजाना खाली होने की बात कह वह लोगों को बहका रहे हैं.
उन्होंने कहा था कि ‘ अगर ऐसी ही बात है तो कैप्टन को मैं खुली चुनौती देता हूं कि किसी भी मंच पर आकर मुझसे खुली बहस करें, मैं बताऊंगा कि हमने क्या किया और वह क्या कर रहे हैं.’ इसी के जवाब में सुनील जाखड़ ने उन्हें बेशर्मी की हदें पार करने वाला बताया है.