सुनील गावस्कर ने शार्दुल ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा-जो कुछ भी छूते हैं वह सोना हो जाता है, अफीक्रा में भी निभाएंगे अहम भूमिका

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। इस मैच में आलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों पारियों में उन्होंने फिफ्टी लगाई और मैच में तीन विकेट भी लिए। उनके इस प्रदर्शन से प्रभावित सुनील गावस्कर ने उनकी काफी कारीफ की है। उन्होंन कहा कि शार्दुल जो कुछ भी छूते हैं वह सोने में बदल जाता है। भारत को नंबर आठ पर एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो दक्षिण अफ्रीका में अहम भूमिका निभा सकता है।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शार्दुल की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘देखिए, इस समय… वह जो कुछ भी छू रहे हैं वह सोने में बदल रहा है। मेरा मतलब है, उन्होंने कुछ शानदार शाट खेले। उन्होंने शानदार छक्का, स्ट्रेट ड्राइव लगाया। उनको देखकर आनंद आ रहा थ। आप देख सकते हैं उन्होंने कितनी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। वह बल्ले से काफी प्रभावशाली दिखे।’

गावस्कर ने आगे कहा, ‘पहली पारी में शार्दुल ठाकुर जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम का स्कोर 127/7 के स्कोर था। 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ठाकुर ने 36 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाकर भारत को 191 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद, ऐसा लग रहा था कि टीम की बढ़त 220 के आसपास रह जाएगी, लेकिन ठाकुर फिर अर्धशतक लागया और रिषभ पंत के साथ सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। फिर गेंद के साथ उन्होंने इंग्लैंड को पहला झटका दिया और फिर कप्तान जो रूट का अहम विकेट भी लिया।’

 

गावस्कर ने यह भी कहा, ‘जब गेंद हिल रही थी, तब उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोरी बर्न्स को परेशान किया। इस तरह की गेंद से किसी बल्लेबाज को चमका देने के लिए कुछ खास चाहिए होता है। फिर उन्होंने जो रूट को आउट किया। वह गेंद को अंदर लाने में सक्षम हैं। रूट प्वांइट की ओर खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद ने उनके बल्ले किनारा लिया, क्योंकि गेंद अंदर आ गई। वह बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे रहे हैं। भारत को वह खिलाड़ी मिल गया है जिसकी उन्हे नंबर 8 पर जरूरत थी। वह इंग्लैंड के अलावा दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा कर सकते हैं।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com