कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई बहुत आगे बढ़ चुकी है. कपिल के खराब व्यवहार के कारण सुनील, अली असगर, चंदन प्रभाकर शो छोड़ चुके हैं. लेकिन अब तक कपल की कथित एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस ने कोई बयान नहीं दिया था.
खबरें आ रही थी कि प्रीति भी शो छोड़ने वाली हैं. प्रीति फिलहाल गोवा में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने कहा, मैं फिलहाल अपने रिश्तेदार का 50वां जन्मदिन मनाने गोवा आई हूं. मैं बस यही चाहती हूं कि सबके बीच सबकुछ ठीक हो जाए.बता दें कि कुछ ही समय पहले कपिल ने ट्विटर पर अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से सबको मिलवाया था. प्रीति के साथ अपने रिश्ते को कपिल ने कभी स्वीकार नहीं किया, लेकिन कहा जाता है कि कपिल की मां को प्रीति का मॉर्डन लाइफस्टाइल पसंद नहीं था इसलिए कपिल ने प्रीति से ब्रेकअप कर लिया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features