साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों लगातार अपने बयान के चलते लोगों के निशाने पर बनें हुए हैं। महेश बाबू का ‘बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता’ वाला बयान खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। महेश के इस बयान पर बॉलीवुड यानी हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा को लेकर तगड़ी बहस छिड़ी हुई है। जहां इस बहस में कूदने से बच रहे हैं तो कई इसपर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मुकेश भट्ट, सुनील शेट्टी, निर्देशक राम गोपाल वर्मा से लेकर अक्षय कुमार तक अपना रिएक्शन दे चुके हैं। इसी बीच अब महेश बाबू के कमेंट पर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट के बयान ने हर किसी को चौंका दिया।
कंगना रनोट इन दिनो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुई हैं। वहीं ‘धाकड़’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना रनोट ने अपनी फिल्म के साथ-साथ महेश बाबू के बारे में भी बात की है। महेश बाबू के ‘बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता’ वाले बयान पर कंगना ने कहा, ‘हां वह सही हैं, बॉलीवुड महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता है। मुझे पता है कि बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर्स ने उन्हें कई फिल्मों के ऑफर दिए हैं और उनकी जनरेशन ने अकेले ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को भारत का नंबर 1 इंडस्ट्री बना डाला है। बॉलीवुड वाकई में उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगा।’
इसी दौरान कंगना ने आगे कहा, ‘मेरे हिसाब से हर एक छोटी-छोटी बात पर हमें कंट्रोवर्सी नहीं करनी चाहिए। अगर उन्होंने ये बात कह भी दी तो मेरे हिसाब से इसका सेंस कुछ और ही होगा। ऐसे तो हम भी कह सकते हैं कि हॉलीवुड हमें अफोर्ड नहीं कर सकता है। या जो भी कोई ऐसा कुछ कहें। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस इंडस्ट्री ने उन्हें बनाया है, वह उसका सम्मान करते हैं। आज वह जिस भी मुकाम पर हैं, उसकी वजह यही है।’