New Delhi: बिहार टॉपर स्कैम में SC आज फैसला सुनाएगा। इस मामले में आज बड़ा फैसला आ सकता है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की अपील पर बिहार में टॉपर घोटाला के मुख्य आरोपी बच्चा राय की रिहाई पर अंतरिम रोक लगा दी थी। साथ ही कोर्ट ने बच्चा राय को नोटिस जारी किया था। बिहार सरकार ने राय की जमानत को चुनौती दी थी।
![]()
याचिका में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से पटना हाईकोर्ट से बच्चा राय को मिली जमानत को रद्द करने की मांग की गई है। इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने बच्चा राय को जमानत दे दी थी। बच्चा राय को बिहार टॉपर घोटाले का मास्टरमाइंड बताया गया है। बिहार सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि जमानत देने में हाईकोर्ट ने किसी ग्राउंड का जिक्र नहीं किया है।
बिहार सरकार ने कोर्ट में कहा कि बच्चा राय ने बिहार के एजुकेशन सिस्टम को सवालों के घेरे में खड़ा किया। बच्चा राय के जेल से बाहर रहने पर ट्रायल प्रभावित होगा। इसलिए उनकी जमानत को रद्द किया जाए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features