रोज व्यायाम न कर पाने के कई कारण हो सकते हैं। समय न मिल पाना, इच्छा न होना या फिर किसी शारीरिक समस्या की वजह से लोग नियमित व्यायाम से परहेज करते हैं। इसी तरह से बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो चाहते हुए भी रोज इसलिए योग और व्यायाम नहीं कर पाते क्योंकि वह सुबह जल्दी बिस्तर नहीं छोड़ना चाहते। यूं तो योग खुली हवा में जाकर किया जाए तो बेहतर रहता है लेकिन फिर भी अगर आप सवेरे-सवेरे बिस्तर नहीं छोड़ना चाहते तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे योग के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसे आप अपने बेड पर लेटे हुए ही कर सकते हैं।
कुछ योगासन ऐसे हैं जिन्हें बेड पर लेटे हुए किया जा सकता है। सेतुबंधासन उन्हीं आसनों में से एक है। अगर आपकी कमर में अक्सर दर्द रहता है तो ये आसन आपके लिए ही है। जब आप बेड पर पीठ के बल लेटे हों तो इस आसन को आसानी से कर सकते हैं। लेटे हुए अपने हाथों को शरीर के बगल में इस तरह सटाकर रखें कि हथेली जमीन की तरफ हो और दोनों बाजू सीधी रहें। अब अपने दोनों पैरों के घुटने को इस तरह मोड़े की पैर के तलवे जमीन से लग जाएं। इसके पश्चात सांस ले, कुछ पल के लिए सांस रोकें और धीरे-धीरे कमर को जमीन से ऊपर उठाने की कोशिश करें| आपको कमर को इतना ऊपर उठाना है कि छाती ठुड्डी को छूने लगे। कुछ सेकेंड तक रुकें फिर सामान्य स्थिति में लौट आएं।