सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मौहर गांव में रविवार की सुबह मिट्टी का टीला धंसने से घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी खोदने गई तीन महिलाएं, दो किशोरियां व एक बच्ची दब गईं। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी पांच लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बच्ची व एक महिला की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।
मौहर गांव निवासी 35 वर्षीय रज्जन देवी पत्नी छोटेलाल, 15 वर्षीय रामकांती पुत्री जयपाल, 7 वर्षीय काजल पुत्री छोटेलाल, 45 वर्षीय श्रीमती पत्नी जयपाल, 25 वर्षीय रीना पत्नी जगदीश व 17 वर्षीय पूजा पुत्री छोटेलाल सुबह गांव के ही पास मिट्टी खोदने के लिए गई हुई थीं। खोदाई के दौरान अचानक मिट्टी का टीला इनके ऊपर भरभराकर गिर गया, जिसमें सभी लोग दब गए। चीखपुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर सभी को बाहर निकाला पर तब तक रीना को मौत हो चुकी थी। इसके बाद बाकी घायलों को एंबुलेंस की मदद दे जिला अस्पताल पहुंचाया। श्रीमती व काजल की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया।