ISTANBUL: सुरक्षाबलों ने दक्षिण पूर्वी तुर्की में कम से कम 20 कुर्द आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि विद्रोहियों के हमले में तुर्की के तीन सैनिक मारे गये हैं।
हमलों को देखते हुए कुर्द बहुल सबसे बड़े शहर दियारबाकिर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुर जिले के दियारबाकिर में सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं।
गत साल जुलाई में तुर्की और कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के आतंकवादियों के बीच ढाई साल चला संघर्षविराम समझौता खत्म हो गया था। इसके बाद ही दक्षिण पूर्वी शहर में तबाही का आलम व्याप्त हो गया है।
सेना के अनुसार सीरिया की सीमा से लगे सिजरे शहर में पीकेके के 11 आतंकवादी मारे गये तबकि सुर में कल नौ आतंकवादी मारे गये थे। गत महीने से अब तक दोनों शहरों में सुरक्षाबलों के हाथों 600 आतंकवादी मारे गये हैं। सुर में ही हुए आतंकवादी हमले में तीन सैनिक मारे गये।