नई दिल्ली। सरकार ने नए डिजाइन वाला पर्मानेंट अकाउंट नंबर पैन कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। इसमें सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त खूबियां जोड़ी गई हैं ताकि इससे किसी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सके। इसमें सामग्री हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लिखी है। यह जानकारी आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने दी है।
अगर आपके पास है पैन कार्ड, तो जरुर पढ़े ये खबर का हुए हैं ये बड़े बदलाव
अब नए आवेदकों को मिलेगा ये नया पैन कार्ड
यह नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल और यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने विकसित किया है। एक जनवरी से इसका वितरण शुरू कर दिया गया है। ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं।
क्यूआर कोड के साथ जुड़े कई सुरक्षा फीचर्स
सरकार ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (क्यूआर) कोड जोड़ा है, जिससे सत्यापन की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। सरकार के अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल ढाई करोड़ लोग पैनकार्ड के लिए आवेदन करते हैं।
बैंक में जमा कराना होगा PAN, यह है आखिरी तारीख
कर चोरी करने वालों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसके त#हत बैंकों को खाताधारकों से 28 फरवरी 2017 तक स्थायी खाता संख्या (पैन) नंबर जमा कराने को कहा है। जिन लोगों के पास पैन नहीं है, उनसे फार्म 60 लेने के लिए बैंकों से कहा गया है।
नोटबंदी: RBI का बड़ा खुलासा कहा, जो भी मुंह खोलेगा वो जान से…
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की तरफ से रविवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि आयकर नियमों में संशोधन किया गया है। इसके तहत बैंक वैसे खातों में 28 फरवरी 2017 तक पैन या फार्म 60 को सभी मौजूदा बैंक खातों से जोड़ेंगे, जिनमें ये पहले से नहीं हैं।