सुशांत की हत्या हुई है और इसके पीछे बड़ी साजिश है: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी

सीबीआई, ईडी और एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की मौत की असली सच्चाई पता करने में जुटी हैं। इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी इस केस पर शुरुआत से ही अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस बीच उन्होंने दावा किया है कि सुशांत की हत्या हुई है और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “सुशांत सिंह राजपूत के भक्त पूछ रहे हैं कि कब यह मामला अपने अंतिम निर्णय पर पहुंचेगा। मैं नहीं बता सकता लेकिन एम्स की टीम इस पर स्वतंत्र जांच नहीं कर सकती, क्योंकि इनके पास सुशांत का पार्थिव शरीर नहीं है। इसलिए अब अस्पताल के दिए गए तथ्यों पर भरोसा करना होगा और कहा ‘हत्या की बात को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन सीबीआई परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर अपना निर्णय ले सकती है।’

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अब त्रिमूर्ति एजेंसियों ने कई बड़े सबूतों का खुलासा किया है जिससे मुझे विश्वास है कि सीबीआई के लिए अदालत में यह साबित करना आसान होगा कि यह वास्तव में साजिशन हत्या थी। इससे न सिर्फ न्याय होगा बल्कि उन पर लग रहे आरोप से भी उन्हें मुक्ति मिलेगी।’

इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा था, ‘सुशांत की हत्या किए जाने के पीछे पहला मकसद साफ है। वह बहुत ज्यादा आत्मनिर्भर थे और इतने प्रतिभाशाली थे कि बॉलीवुड द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया जाना मुमकिन नहीं था। क्योंकि वह उनसे मुकाबला नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने इस तरह उन्हें इस खेल से ही बाहर कर दिया था। बाकी जो कुछ है वह बॉलीवुड सिनेमा का बहाना है।’

हाल ही में रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो सामने आया जिसमें दावा किया जा रहा है कि ड्रग्स लेते दिख रहे हैं। वीडियो में एक शख्स पूछता है कि क्या ये चरस नहीं है तो सुशांत मजाक में कहते हैं कि ये वीएफएक्स है। यहां रिया कहती हैं कि ये रोल सिगरेट है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com