सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम परलिखा- ‘क्यों सुशांत…क्यों तुमने जिंदगी को खत्म कर लिया’
June 15, 2020
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। एक हंसता खेलता 34 साल का होनहार एक्टर का सुसाइड कर लेना हर किसी को झकझोररहा है। सेलेब्स सोशल मीडिए के जरिए सुशांत को भावुक विदाई दे रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने भी एक्टर के लिए एक भावुक करने वाला पोस्ट शेयर किया है।
अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें दोनों काफी खुश नज़र आ रहे हैं।फोटो शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘क्यों..क्यों..क्यों? क्यों सुशांत सिंह राजपूत? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली? क्यों आप शानदार अभिनेता थे आपका दिमाक शानदार था। बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए। उनका काम बहुत शानदार था.. और उनका दिमाग उससे भी ज्यादा उन्होंने दार्शकनिक कथनों के जरिये कई बार खुद के बारे में बताया’।
बिग बी ने शेयर किया किस्स, ‘मैं धोनी में उनका पूरा काम देखा था। फिल्म उनकी शानदार परफर्मेंस से भरी हुई थी। लेकिन एक ऑब्जर्वर के तौर पर वो मुझे तीन मौकों पर बहुत पसंद आए। सुशांत के साथ एक मुलाकात में मैंने पूछा था कि उन्होंने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में धोनी के उस शॉट को कैसे मैनेज किया था, जो उन्होंने छक्का मारकर जीता था. उनका जवाब था कि इसके लिए उन्होंने धोनी का वीडियो 100 बार देखा था और ये उनके प्रोफेशनल एफर्ट की गंभीरता को दिखाता है’।आपको बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक्टर की मौत के बाद कई पहलू सामने आ रहे हैं। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत पिछले कई महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। वहीं उनके मामा का कहना है कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता है उन्हें किसी ने मारा है। लेकिन एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है जिसमें सुशांत की आत्महत्या करने की बात ही सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है। इस सिलसिले में सुशांत के दोस्त रिया चक्रवर्ती और महेश शेट्टी से भी पूछताछ की जाएगी।