सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद पहली बार बोले एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, कहा- ‘दुख होता है…

बॉलुवीड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। हाल ही में सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए रोहमन संग ब्रेकअप की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। हालांकि सुष्मिता ने ये भी बताया था कि अब उनके बीच सिर्फ दोस्ती हैं और वह हमेशा एक दोस्त की तरह साथ रहेंगे। इसके बाद सुष्मिता ने अपने कई पोस्ट, इंटरव्यू और लाइव सेशन में भी अपने रिलेशनशिप पर बात करती दिखीं। वहीं अब ब्रेकअप के बाद पहली बार रोहमन शॉल ने अपना रिएक्शन दिया है।

jagran

सुष्मिता सेन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने शुक्रवार को इंस्टग्राम पर Ask Me Anything (मुझसे कुछ भी पूछिए) सेशन रखा। इस दौरान रोहमन ने फैंस के पूछे गए सभी सवालों का जवाब खुले दिल से दिया। इसी दौरान उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा किया कि वह जल्द ही एक्टिंग में डेब्यू करले वाले हैं। वहीं कोविड-19 से ठीक होने के बाद उन्होंने जिंदगी से क्या सीखा इसका पर भी उन्होंने अपनी बात रखी। सेशन के दौरान एक यूजर ने रोहमन से पूछा, ‘इस कोविड के समय आपका इमोशनल अनुभव क्या था… मेरा मतलब है कि क्या आपने महसूस किया कि मैं मर सकता हूं?’ यूजर के इस सवाल पर रोहमन जवाब देते हैं, ‘मौत जिंदगी का एक निश्चित सत्य है। इसके लेकर मैं सोचता नहीं बल्कि इस तरह के ​विचार से मैं कम्फर्टेबल हूं। मैंने असल में इस बारे में नहीं सोचा। मैं केवल मानसिक रूप से मजबूत बना रहा।’

वहीं एक दूसरे यूजर ने रोहमन से सवाल करते हुए पूछा, ‘आपने इस कोविड से और ठीक होने के बाद जीवन के बारे में क्या सीखा?’ रोहमन जवाब देते हैं, ‘समस्या चाहे कितनी भी बड़ी और जटिल क्यों न हो, लेकिन अगर आप की विल पावर स्ट्रॉग हैं तो आप इसका सामना कर सकते हैं। सबसे बड़ा सबक तो मैंने यही सीखा। हां दुख होता है, दर्द होता है और रहता है, बस याद रखिए आखिर में आप ही हैं जिसका फायदा आपको होगा।’ इसी दौरान उन्होंने अपने डेब्यू की ओर भी इशार करते हुए कहा, ‘शुक्र है कि कोविड होने से ठीक पहले मैंने कुछ शूट किया था। यह पोस्ट-प्रोडक्शन में है। जल्दी बताऊंगा।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com