अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के चलते सुस्त खुला शेयर बाजार फिसल गया है। इसके साथ ही पिछले दो दिनों की तेजी भी खत्म हो गई है। खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 33783 और निफ्टी 40 अंक फिसलकर 10361 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
आज के सत्र में चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि भारतीय शेयर बाजार के लिए क्रूड की बढ़ती कीमतें इस समय सबसे बड़ी चिंता है। ब्रेंट क्रूड के दाम 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो मेटल और फार्मा दोनो ही इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। मेटल इंडेक्स 1.46 फीसद की बढ़त के साथ और फार्मा इंडेक्स 0.64 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गिरावट सरकारी बैंक और एफएमसीजी शेयरों में है।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी वेदांता, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, ओएनजीसी और टीसीएस के शेयरों में देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर 1 से 2.50 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आइओसी, बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स और एसबीआई के शेयर में देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर 2 से 5 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट से संकेत
चीन की तरफ से ट्रेड वार में नरमी के संकेतों के चलते अमेरिकी बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। डाओ 1.79 फीसद की बढ़त के साथ 24408 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 2 फीसद और एसएंडपी भी 1.67 फीसद की तेजी के साथ क्रमश: 7094 और 2656 के स्तर पर बंद हुए।
एशियाई बाजारों में चीन के बाजार आज सुबह से बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। शंघाई 0.90 फीसद चढ़कर 3219 के स्तर पर है और हैंगसैंग 0.77 फीसद चढ़कर 30966 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं जापान का इंडेक्स निक्केई 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 21725 के स्तर पर और तायवान का इंडेक्स कोस्पी 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 2449 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।