मासलपुर के गांव चैनपुर में धोखाधड़ी कर शादी कराने का एक मामला समने आया है। लुटेरी दुल्हन के एक गिरोह ने एक युवक के साथ शादी करवाई और जब रात को युवक दुल्हन को लेकर घर पहुंचा तो दुल्हन बाथरूम से अपने साथियों के साथ फरार हो गई।

सलमान खान की ‘भाभी’ बनने को तैयार है उनकी ये ‘प्रेमिका’
चैनपुर के चन्दर माली ने थाना मासलपुर में मामला दर्ज कर बताया कि 11 जुलाई को सुबह 8 बजे उनके घर पर करौली निवासी बंटी माली आया। बंटी ने चन्दर से कहा कि अगर वह उसे 65 हजार रुपए दे सकते है तो वह उसकी शादी करवा देगा। कुछ देर बाद ही बंटी पूजा और आशा के साथ दो और युवकों को लेकर आया। शादी की बात तय होने पर चन्दर ने बंटी को 65 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद बंटी ने चन्दर और पूजा की करौली न्यायालय में शादी करा दी।
चन्दर ने बताया कि शादी करने के बाद वह अपने परिवार के साथ पूजा को लेकर गांव चैनपुर आ गया। घर आने के बाद पूजा ने खाना खाया और नहाने की बात बोलकर चली गई। चन्दर अपने कमरे में पूजा का इंतजार करने लगा, जब बहुत देर तक वह नहीं आई, तो उसने बाथरूम में चैक किया। बाथरूम खाली देखकर चन्दर के होश उड़ गए, दुल्हन पूजा अपने साथियों के साथ फरार हो गई। चन्दर माली ने बुधवार सुबह थाना मासलपुर में मामला दर्ज करवाया।

पति जाते ही BF के साथ कमरे में बंद महिला और अचानक
मासलपुर बस स्टैण्ड पर दो महिलाएं और तीन युवक आगरा जाने की फिराक में खड़े हुए थे। पुलिस के पूछताछ करने पर मामला संदिग्ध पाया गया इस पर पांचों को थाना मासलपुर ले आए। जहां पर पूछताछ करने पर इनके द्वारा शादी कराने का षडयंत्र कबूल कर लिया गया। इस मामले में पीड़ित द्वारा थाना मासलपुर में मामला दर्ज कराने पर मासलपुर पुलिस ने धोखाधड़ी कर शादी कराने वाले गिरोह की दो महिलाओं सहित पांच जनों को मासलपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features