फिल्म अभिनेत्री और किग्स इलेवन पंजाब की सहमालिक प्रीति जिंटा शनिवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। हालांकि सलवार सूट में होने की वजह से गर्भगृह में जाकर महाकाल की पूजा-अर्चना नहीं कर सकीं।प्रीति जिंटा दोपहर 3 बजे उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची थीं। महाकाल के गर्भगृह में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद होने के वक्त महिलाएं केवल साड़ी पहन कर ही अंदर जा सकती हैं लेकिन प्रीति के सूट में होने की वजह से वहां के पुजारी राजेश गुरु ने प्रीति को गर्भगृह के बाहर देहरी पर ही खड़ाकर पूजा कराई।
प्रीति के फिल्मों को बात करें तो वह जल्द ही नीरज पाठक के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भैया जी सुपरहिट’ से कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा और अमिशा पटेल लीड रोल में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि IPL के 11वें सीजन के 38वें मुकाबले में आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। पंजाब 8 मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ 10 अंक लेकर चौथे नंबर पर है।