बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अभिनित फिल्म सूर्यवंशम (1999) रिलीज के समय भले फ्लॉप हो गई थी, लेकिन आज कल ये फिल्म चर्चा में है, दरअसल एक चैनल पर हर दूसरे या तीसरे तीन ये फिल्म देखी जा सकती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अपोजिट साउथ फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस सौंदर्या रघु थीं, फिल्म रिलीज के पांच साल बाद ही सौंदर्या की मौत हो गई थी, जब उनकी मौत हुई थी, तो वो प्रेग्नेंट थीं, उनके घरवालों को उनकी पार्थिव शरीर भी नहीं मिली थी।

जिस अज़ान से सोनू को दिक्कत, उसी ने जीता था प्रियंका का दिल!
दरअसल बात 17 अप्रैल 2004 की है, तब सौंदर्या रघु बीजेपी और तेलुगु देशम पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिये करीमनगर जा रही थीं।
वो एक फोर सीटर प्राइवेट एयरक्राफ्ट में सवार थी, सुबह करीब 11.05 बजे उनका एयरक्राफ्ट बेंगलुरु के जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरी, करीब 100 फीट ऊपर जाते ही उनका एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।
इस फोर सीटर एयरक्राफ्ट में सौंदर्या के अलावा उनका भाई अमरनाथ, हिन्दू जागरण समिति के सचिन रमेश कदम और पायलट जॉय फिलिप थे,
इस हादसे में चारों की मौत हो गई। मालूम हो कि मौत से कुछ दिन पहले ही इस एक्ट्रेस ने बीजेपी ज्वाइन किया था।
मौत से करीब एक साल पहले यानी साल 2003 में ही उन्होने सॉफ्टवेयर इंजीनियर जी एस रघु से शादी की थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features