टीम इंडिया के लिए अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके वसीम जाफर का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को वापसी करने के लिए मौजूदा मैच की पहली पारी में 500 से ज्यादा का स्कोर करना पड़ेगा.
शर्मनाक: रोहित शर्मा से हुआ कुछ ऐसा, जानते ही फैंस को लगा बड़ा झटका…
विदर्भ को पहली बार रणजी चैंपियन बनाने में मदद करने वाले जाफर ने कहा, ‘हम ने उन्हें आउट कर दिया, अब हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. अगर हम पहली पारी में पांच सौ से ज्यादा रन बना लेते है, तो मुझे लगता है हम सीरीज बराबर कर लेंगे.
एजेंसी के मुताबिक जाफर ने कहा, ‘मौजूदा टीम के ज्यादातर बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में खेला है और वे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी खेल चुके हैं. उन्हें पता है क्या करना है. बस उन्हें पिच पर समय बिताने की जरूरत है. जब वे लय में आ जाएंगे तब यह पिच भारतीय बल्लेबाजों के मुफीद होगा.
टीम चयन के सवाल पर जाफर भारतीय कप्तान के साथ दिखे. उन्होंने कहा, ‘कप्तान को पता है वे क्या कर रहे हैं. आपको उनका सम्मान करना होगा. वे देश के प्रति जवाबदेह हैं. सवाल पूछने के लिए आपको सीरीज खत्म होने का इंतजार करना चाहिए.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features