सेंसेक्स में दिखी 220 अंकों की तेजी, 10189 पर पहुंचा निफ्टी, रुपये में 4 पैसे की कमजोरी

सेंसेक्स में दिखी 220 अंकों की तेजी, 10189 पर पहुंचा निफ्टी, रुपये में 4 पैसे की कमजोरी

बुधवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी रहा और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों बढ़ोतरी के साथ खुले। वहीं रुपये में 4 पैसे की कमजोरी देखने को मिली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में बढ़त का असर भारतीय शेयर बाजार में काफी अच्छा देखने को मिल रहा है।सेंसेक्स में दिखी 220 अंकों की तेजी, 10189 पर पहुंचा निफ्टी, रुपये में 4 पैसे की कमजोरी

 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 220 अंक बढ़कर 33218 और निफ्टी 65 अंकों की मजबूती के साथ 10189 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक चढ़ा है।

मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन बैंक, वक्रांगी, हडको, अडानी पावर, यूनियन बैंक, टोरेंट पावर, गोदरेज एग्रो, एनएससी इंडिया, सेल, फ्यूचर रिटेल 1.71-4.34 फीसदी तक बढ़े हैं।

रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ खुला
यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक के फैसले के पहले रुपए में कमजोरी का सिलसिला जारी है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 65.23 के स्तर पर खुला। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com