घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में भी गिरावट के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202.22 अंक की टूट के साथ 47,878.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Sensex पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2.63 फीसद की टूट देखने को मिली। इसके अलावा डॉक्टर रेड्डीज, टेक महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, सन फार्मा, टीसीएस, आईटीसी, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। 
दूसरी ओर, पावरग्रिड के शेयर में सबसे ज्यादा 3.51 फीसद की तेजी देखने को मिली। वहीं, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनजर्व, एशियन पेंट और मारुति के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features