आजकल एक से एक शानदार फोन आ रहे हैं लेकिन कई बार अपनी पसंद का फोन खरीद पाने की इजाजत जेब नहीं देती। ऐसे में सेकेंड हैंड फोन की तलाश रहती है लेकिन वो कौन सी बातें हैं
बिल और असेसरी
सैकेंड हैंड फोन खरीदते वक्त सबसे जरूरी है कि आप फोन का बिल जरूर मांगें। इससे फोन को वेरिफाई करने में आसानी रहती है।
Airtel ने किया सबसे बड़ा एलान, 5 साल के लिए मिलेगा फ्री 4G डाटा और कॉल्स
चोरी का तो नहीं फोन
कई बार सेकेंड हैंड फोन बेचने वाले चोरी का फोन बेच देते हैं। ऐसे में ये जरूर वेरिफाई करें कि कहीं फोन चोरी का तो नहीं।
स्पेसिफिकेशन जरूर देखें
फोन खरीदते वक्त उसके स्पेसिफिकेशन जरूर देखें। ताकि खरीदने के बाद फोन आपकी जरुरतों और इच्छाओं पर खरा उतरे।
अच्छे से जांच लें
फोन को खरीदने से पहले उसे अच्छे से जांच लें। फोन कहीं से टूटा तो नहीं है, चार्ज ठीक से हो रहा है, स्क्रीन और टच कैसे काम कर रहा है। इसके अलावा सिम डालकर कॉल और नेटवर्क भी जांच लें।
पेमेंट की रसीद ले लें
सेकंड हैंड फोन खरीदने के वक्त जरूरी है कि आप पेमेंट की रसीद ले लें, वहीं अगर ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो पेमेंट का सबूत रखें।