
इस वीडियो में एक सिख सैनिक ने गाकर बताया है कि बॉर्डर पर सैनिक किस तरह की जिंदगी जीते हैं। पंजाबी गाने वाले इस वीडियो में सिख जवान गा रहा है कि जवान 10-10 महीने तक बिना किसी छुट्टी के लगातार सीमा पर पहरा दे रहे हैं। इसके अलावा जवान को कहते सुना जा सकता है कि नेता जहां फाइव स्टार होटल में लंच और डिनर करते हैं, वहीं सैनिक रोटी और अचार खाने को मजबूर हैं।
उम्रकैद नहीं इस सीरियल रेपिस्ट को हो सकती है फांसी, 700 बच्चियों का किया रेप
वीडियो में दिख रहा है कि उसके साथी उसके गाने पर तालियां बजा रहे हैं। सैनिक का दर्द यहीं तक नहीं रुका, उसने गीत में ही कहा कि जिस युवती से उसकी शादी हुई है वो परेशान है, वह समझ नहीं पा रही है कि वो शादीशुदा है या बिना शादी के।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सेनाध्यक्ष ने सख्त चेतावनी देते हुए सैनिकों से कहा था कि वो अपनी शिकायतों के लिए मुझसे सीधे संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा था कि किसी भी जवान ने अगर सोशल मीडिया पर शिकायती वीडियो पोस्ट किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features