NEW DELHI: आतंकवादियों ने आज शाम कश्मीर के शोपियां में सेना की एक टुकड़ी पर हमला किया। हमले में सेना के दो जवान और स्थानीय ड्राइवर घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है और इलाके को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़े:> वीडियो: इस मौलवी ने जब डांस की आड़ में सरेआम इस महिला के साथ कर दिया ये सब…
कश्मीर घाटी में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच शोपियां और पुलवामा ज़िले में सुरक्षाबलों का बड़ा एंटी-टेरर ऑपरेशन चल रहा है। ये अभियान बुधवार देर रात शुरू किया गया था। शाम में सेना की एक टुकड़ी उसी इलाके में जा रही थी जहां ये ऑपरेशन चल रहा था।
यह भी पढ़े:> वीडियो: लड़कियों की ऐसी हरकते जिसे देख झुक जाएगी आपकी नज़रे
सुरक्षा बलों ने शोपियां इलाके के करीब 30 गांवों को घेरा है।इन गावों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। आतंकियों के गड़ दक्षिण कश्मीर के शोपियां इलाके में यह एक बहुत बड़ा सर्च अभियान सुरक्षा बल कर रहे है जो पिछले कई सालों में सबसे बड़ा बताया जा रहा है।
सेना के 3,000 सैनिकों के अलावा सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। दो दर्जन से ज़्यादा गांवों और जंगलों में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है।