नई दिल्ली। उरी हमले के बाद कड़ी चौकसी में लगी बीएसएफ ने पाकिस्तानी संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है।
सेना ने संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी को किया गिरफ्तार
बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्श का नाम अब्दुल कयूब है। वो पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला।
फोन और सिम बरामद
कयूब के पास से एक मोबाइल फोन और दो सिमकार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए शख्श से पूछताछ कर रही है।
पहले भी हुई है ऐसी ही गिरफ्तारी
इससे पहले भी बीएसएफ ने भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में सीमा स्तंभ 396-एम के पास संदिग्ध हालात में घूमते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया । प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक ने अपना नाम गफूर भट्टी (44 वर्ष) पुत्र हसन भट्टी बताया है। उसने खुद को पाकिस्तान के बहावलनगर की तहसील फोर्ट अब्बास के तहत आने वाले गांव मालारहमनियां का निवासी बताया।