सेल्फी के इस दौर में हर इंसान आगे है. जिधर मुँह घुमाओ उधर ही कोई ना कोई तो सेल्फी लेता हुआ जरूर दिख जाता है. एक समय में फोटो खींचना बहुत ही बड़ा काम माना जाता था. लेकिन अब तो एंड्राइड फ़ोन आने से सबकुछ आसान सा हो गया है. अब तो आप किसी भी पल अपनी फोटोज क्लिक कर सकते है. मोबाइल में तो अब ऐसे भी फंक्शन्स आ गए है कि बदसूरत इंसान भी खूबसूरत दिखने लगता है.
खास बात तो ये है कि सेल्फी के इस दौर में अब तो जानवर भी पोज़ देना सीख गए है. जी हाँ… अब तो जानवर भी इतने मॉर्डन बन गए है कि जहां उन्हें कैमरे दिखा बस पोज़ देना शुरू हो जाते है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खरगोश की कुछ तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही है. इस खरगोश की चर्चा पुरे सोशल मीडिया पर हो रही है. इस खरगोश की ये खास बात है कि ये फोटो खिचवाते समय बहुत ही अच्छे पोज़ देता है. और खरगोश ऐसे-ऐसे पोज़ देता है कि देखने वाला कितने भी ख़राब मूड में क्यों ना हो उसका मूड फ्रेश हो ही जाता है. आप भी देखिये इस खरगोश के शानदार फोटोज.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features