पहिया रास्ते में सड़क के किनारे बनी नाली में फस गया। खुद को फंसता देख चोर अपनी कार छोड़कर फरार हो गये। चोरों के भागने के बाद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान बाउन्ड्री के पास ही एक जेवर की पोटली पड़ी थी । पुलिस व पड़ोसी अन्दर गये तो देखा घर के सारे दरवाजो के लाक टूटे हुए थे अल्मारिया खुली पड़ी थी और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए सेवानिवृत्त डीआईजी को सूचना दी और मौके पर डाग स्क्वायड व फिंगर प्रिन्ट की टीम बुलवाई। पुलिस ने पड़ोस मे लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है और छानबीन कर रही है।
बहन ने अपने ही बड़े भाई की बेरहमी की हत्या, वजह जान के रह जायेंगे दंग
कार मे पहले से मौजूद था कुछ चोर चोरो ने अपनी नीले रंग की आईटेन कार को डीआईजी के मकान के पीछे जे 68 प्लाट के सामने खड़ा किया था। शोर होने पर जैसे ही चोर भाग कर निकले और कार मे बैठे वैसे ही कार चल दी। लोगों का कहना है कि इस बात की आशंका है कि घर में घुसे चोरों के अलावा भी कुछ चोर पहले से कार में मौजूद थे। गाड़ी के नम्बर के आधार पर तालाश जारी चोरों ने इस वारदात में जिस कार को प्रयोग किया वह कार शंकर दयाल राजपूत के नाम दर्ज है और वह इस कार के तीसरे आनर है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि सेवानिवृत्त डीआईजी के घर से कितने का माल गया है। पुलिस का कहना है कि उनके आने के बाद ही इस बात का पता चल सकेगा।