उत्तर प्रदेश सरकार ने 1982 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। 19 दिसंबर 2017 को सतीश कुमार अग्रवाल के सेवानिवृत होने के बाद से यूपी राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त था।
बिहार के रहने वाले मनोज कुमार प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दे चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्वच्छ और निर्मल चुनाव कराने को पहली प्राथमिकता दी। हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनावों में आई वोटर लिस्ट की विसंगतियों की शिकायतों को दूर करने का आश्वासन दिया है।