सेहत के बेहद फायदेमंद है किशमिश का पानी, जानिए….
ये बात तो कई लोग जानते होंगे कि किशमिश का पानी शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में बहुत प्रभावी नतीजे देता है. इससे बीमारियां दूर भी होती हैं और बीमारियों से बचाव भी होता है. खासतौर से लिवर से जुड़ी बीमारियों में तो किशमिश का पानी बहुत ही कारगर नतीजे देता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि किशमिश के पानी को सही तरीके से तैयार किया जाए.
किशमिश का पानी पीने के फायदे
ड्राइफ्रूट के तौर पर सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली चीजों में से एक किशमिश न केवल स्वाद में शानदार होती है, बल्कि इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व कई बीमारियों को दूर करने में बहुत मदद करते हैं. आइए जानते हैं किशमिश के पानी के क्या-क्या फायदे हैं.
– किशमिश का पानी पीने से शरीर से सभी टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं. कह सकते हैं कि किशमिश का पानी लिवर को डिटॉक्सीफाई करने के लिए बेहतरीन विकल्प है.
– जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या है उन्हें किशमिश का पानी पीने से बहुत राहत मिलेगी. यह पेट में एसिड को कंट्रोल करता है.
– किशमिश का पानी खून भी साफ करता है और आपके दिल को दुरुस्त रखने में बहुत मददगार है. यह खराब कोलेस्ट्रॉल को खत्म करके आपको बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम से बचाता है.
– किशमिश में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं और यह शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जो कैंसर का कारण बन सकते हैं.
– किशमिश के ये एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम को भी बेहतर करते हैं. ऐसे लोग जो बार-बार बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं, उन्हें किशमिश का पानी पीना चाहिए.