सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल ने आज कहा कि उसने लखनऊ मेट्रो परियोजना के लिए करीब 20 हजार टन इस्पात की आपूर्ति की है। कंपनी ने बयान में बताया, सेल ने लखनऊ मेट्रो रेल के 8.5 किलोमीटर लंबे उत्तर -दक्षिण कॉरिडोर के लिए 20 हजार टन इस्पात की आपूर्ति की है। यह कॉरिडोर ट्रांसपोर्ट नगर और लखनऊ चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच परिचालित होगा। कंपनी ने कहा कि उसने इस खंड के लिए वैकल्पिक सहारा देने वाले खांचे, ढांचागत इस्पात और प्लेट की आपूर्ति की है।
ये भी पढ़े: टला बड़ा हादसा: एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान का आगे का पहिया टूटा!
वह शेष खंड के लिए भी आपूर्ति करने को तैयार है। उसने कहा, सेल ने अभी तैयार हो चुकी तथा आगे तैयार होने वाली भारत की विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं के लिए तीन लाख टन से अधिक इस्पात की आपूर्ति की है। उसने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन परियोजना दो चरण वाली है जिसका पहला चरण 22.8 किलोमीटर उथर-दक्षिण कॉरिडोर है तथा दूसरा चरण 11 किलोमीटर का पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ मेट्रो का पहला चरण कल से आम लोगों के लिए परिचालन में आ जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features