नैनीताल: नैनीताल घूमने आए पूर्व थल सेना अध्यक्ष दीपक कपूर परिवार के साथ प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेल पहुंचे । इस दौरान छात्रों से साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि पहाड़ की मुश्किलों के बीच स्कूल चलाने के साथ ही शेरवुड कॉलेज अपने छात्रों को शानदार फिजिकल ट्रेनिंग दे रहा है। यही कारण है कि इस कॉलेज से फस्र्ट फील्ड मार्शल मानेक शॉ समेत दर्जनों अफसर निकले और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। 
जनरल कपूर ने कहा कि कॉलेज की शारीरिक शिक्षा दर्शाती है कि भविष्य में यहां से सेना के लिए तमाम अफसर निकलेंगे। कॉलेज की ये बात हमेशा मुझे प्रभावित करती रही। विद्यालय पहुंचकर उन्होंने पहले लिंक रूम देखा, जहां पहले फील्ड मार्शल के दिन गुजरे थे। इसके बाद सेना में उच्च पदों पर रहे कई अन्य अधिकारियों, हस्तियों के बारे में जाने। इसके बाद विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा व विद्यार्थियों का रहन-सहन देखा। इस दौरान उनकी पत्नी कीर्ति कपूर भी मौजूद थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features