लखनऊ के सैफुल्लाह एनकाउंटर मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम शुक्रवार को लखनऊ पहुंच गई है। एनआईए टीम अभी उस घर की जांच कर रही है, जहां आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया गया था। गौरतलब है कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई थी।
खुशखबरी: मोदी सरकार का नया प्लान कर्मचारियों को 2% मंहगाई भत्ता, कैबिनेट ने लगाई मुहर
आपको याद दिला दें कि मध्यप्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में हुए बम ब्लास्ट पर कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी के रहने वाले तीन संदिग्ध आतंकियों को पिपरिया से गिरफ्तार किया। इनमें कानपुर की केडीए कॉलोनी का दानिश अख्तर, अलीगढ़ की इंदिरा नगर का सैय्यद मीर हुसैन उर्फ हमजा और कानपुर के जाजमऊ का आतिश मुजफ्फर उर्फ अल कासिम शामिल थे।
अभी अभी: यूपी में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी के इस ऐलान ने पूरे देश में मचाई खलबली
एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के अनुसार उक्त गैंग के अन्य सदस्यों के यूपी के कई जिलों में छिपे होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर लखनऊ में सैफुल्लाह की लोकेशन मिली, जो इनकाउंटर में मारा गया। इस मामले में कई गिरफ्तारियों के बाद लखनऊ में एटीएस और यूपी एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में इस मॉड्यूल के सरगना गौस मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features