सैमसंग ने इस साल जून महीने में अपना बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी J4 लॉन्च किया था. पिछले महीने इसके 2 जीबी रैम वेरिएंट और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई थी और अब इस स्मार्टफोन के 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है. 3 जीबी रैम वाले इस वेरिएंट की कीमत अब 10,990 रुपयो होगी जिसे कंपनी ने 11,990 रुपये में लॉन्च किया था. यानी इस गैलेक्सी J4 वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है. मुंबई के मोबाइल रिटेलर महेश टेलीकॉम ने इस बात की जानकारी दी.
सैमसंग गैलेक्सी J4 की खसियत
ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड ओरियो आउट-ऑफ-द-बॉक्स ओएस पर काम करता है. गैलेक्सी J4 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वार्डकोर Exynos 7570 SoC दिया गया है स्टोरेज वाले इस फोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
ऑप्टिक्स की बात करें तो गैलेक्सी J4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. ये रियर कैमरा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो LED सेल्फी फ्लैश के साथ आता है. सैमसंग के नए फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. जो 20 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है.
इसमें कनेक्टिविटी फीचर में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक ऑप्शन दिए गए हैं.
गैलेक्सी J4 सैमसंग मॉल एप के साथ आता है. इसमें यूजर किसी भी प्रोडक्ट की एक तस्वी क्लिक करके उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसानी से सर्च कर सकता है. इसे ऐसे समझिए कि अगर आपको कोई बैग पसंद आता है और आप वही बैग खरीदना चाहते हैं तो इसकी तस्वीर क्लिक करें और सैमसंग मॉल आपको तस्वीर के जरिए बताएगा कि आखिर कहां ये प्रोडक्ट आप खरीद सकते हैं