सैमसंग के ये नए स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, दिग्गज फोन निर्माता कंपनी सैमसंग आज 17 मार्च को एक इवेंट कर रहा है। इस इवेंट में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज (Samsung Galaxy A Series) के तहत कई नए स्मार्टफोन करने की घोषणा कर सकती है। उम्मी  है कि इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी A53 5G और गैलेक्सी A73 5G लॉन्च कर सकती है। आप इस इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं।

क्या होगा स्पेसिफिकेशन?

सैमसंग गैलेक्सी ए73 (Samsung Galaxy A73) और गैलेक्सी ए53 5जी (Galaxy A53 5G) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी A53 5G में 6.52-इंच की स्क्रीन हो सकती है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A73 5G फोन 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। दोनों डिवाइस पर 120हर्ट्ज के पैनल होंगे। सबसे सस्ते में Exynos 1200 SoC को हुड के नीचे पैक करने की उम्मीद है। वहीं, गैलेक्सी A73 5G एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ आ सकता है। यह चिप गैलेक्सी F23 और वनप्लस नॉर्ड CE स्मार्टफोन को भी पावर देता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन

इसके कैमरे की बात करें तो दोनों फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकते हैं। इनमें, अलग-अलग सेंसर देखने को मिल सकते हैं।के साथ। गैलेक्सी A53 की बात करें तो इसमें 64-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो 5-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A73 की बात करें तो इसमें 108mp का प्राइमरी कैमरा और 12mp + 8mp का कैमरा और 2mp का सेंसर हो सकता है।

बैटरी बैकअप

गैलेक्सी A सीरीज के दोनों फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

आपको बता दें कि पिछले महीने ही सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज और सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 सीरीज को 2022 के पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया गया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com