सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को लेकर फिर से लीक सामने आए हैं। 25 फरवरी को होने वाली लॉन्चिंग से पहले दोनों फोन की बैटरी और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिली है।लीक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S9 में 3000mAh की बैटरी होगी और चार्जिंग पोर्ट Type-C होगा। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में 3500mAh की बैटरी होगी। वहीं रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि एस9 में सिंगल कैमरा और एस96 प्लस में डुअल सेंसर कैमरा होगा।
इसके अलावा यह भी खबर है कि अमेरिका और चीन में Galaxy S9 और Galaxy S9+ में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ बिकेगा और अन्य बाजार में इन फोन को सैमसंग के Exynos 9810 प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा।
बता दें कि पिछले सप्ताह ही गैलेक्सी एस9 के रिटेल बॉक्स की फोटो लीक हुई थी जिसके मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस9 में सुपर स्पीड 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा होगा जिसका अपर्चर f1.5/f2.4 होगा। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।