सैमसंग ने किए दो मोबाइल लांच

सैमसंग ने किए दो मोबाइल लांच

 भारत में आए दिन हर कंपनी मोबाइल लांच कर रही है. इसी बीच भारत में बड़ा मोबाइल बाज़ार रखने वाली कंपनी सैमसंग ने अपने दो वेरिएंट लांच किए है.सैमसंग ने किए दो मोबाइल लांच

बता दें कि सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 9, एस 9 प्लस को आज बाजार में पेश किया. पिछली जेनरेशन गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस के मुकाबले, नए हैंडसेट प्रोसेसर, बेहतर कैमरा, स्पीकर और एआर इमोजी जैसी खूबियों से लैस होकर आए हैं. गैलेक्सी एस 9 और एस 9 प्लस के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,900 और 64,900 रखी गई है. अगर इन फोनों के लॉन्च ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों को 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. एक अन्य ऑफर के तहत दोनों हैंडसेट को एयरटेल के साथ खरीदने पर 9,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा. उसके बाद हर महीने इसकी EMI  देनी होगी इस अवधि में 2 टीबी डेटा भी दिया जाएगा.
 
सैमसंग के इन फोनों के स्पेसिफिकेशन देखे तो स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट 64, 128 और 256 जीबी होंगे, दोनों फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं. इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, गीगाबिट एलटीई,  यूएसबी-टाइप सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है. इन फोनों में f/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com