सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को भारत का पहला और दुनिया का सबसे ज्यादा कर्व गेमिंग मॉनिटर लॉन्च किया, जिसका रेसपॉन्स टाइम 1 मिलीसेकेंड है.

ये है जियो अब तक का सबसे बड़ा तहलका, जानकर झूम उठेंगे आप
कर्व गेमिंग मॉनिटर ‘एलसी24एफजी70’ की कीमत 35,000 रुपए और ‘एलसी27एफजी70’ की कीमत 42,000 रुपए रखी गई है. इनमें सैमसंग के क्वांटम डॉट पिक्चर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो ज्यादा जीवंत और प्राकृतिक रंग उत्पन्न करता है. इसके कर्व स्क्रीन पर वाइडस्प्रेड व्यू गेमिंग के अनुभव को बढ़ा देता है.
सैमसंग इंडिया के निदेश पुनीत सेठी ने बताया कि गेमर्स मॉनिटर में उन्नत प्रौद्योगिकी तकनीक की मांग कर रहे थे, ताकि गेम में हर सूक्ष्म अंतर का आनंद उठा सकें. देश में गेमिंग के अनुभव को बढ़ाने के लिए बेहतर मॉनिटर की जरूरत थी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features