भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी अपनी सैलरी वृद्धि को लेकर विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने प्रशासकों की समिति (सीओए) को एक पत्र लिखकर जवाब मांगा है कि जौहरी की सैलरी वृद्धि जून 2017 में होना था, ऐसे में उनकी सैलेरी अप्रैल में ही कैसे बढ़ी।
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि सीओए ने इस पूरे मुद्दे पर न्याय मित्र से कानूनी सलाह मांगी है। इसके लिए सीओए ने न्याय मित्र गोपाल सुब्रमण्यम को पत्र लिखकर उनकी राय देने की मांग की है।
वहीं, बीसीसीआई के दूसरे खेमे का मानना है कि इस मुद्दे पर बोर्ड की कानूनी सलाहकारों की मदद लेने चाहिए न कि न्याय मित्र से उनकी राय मांगनी चाहिए। इस पर बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि जब बीसीसीआई के पास अपनी कानूनी टीम है तो न्याय मित्र से सलाह क्यों मांगी जा रही है।