बचपन में एक टीवी सीरियल आता था सोनपरी जिसका हर बच्चा दीवाना था। दीवानगी ऐसी थी कि एक भी एपिसोड मिस नहीं होता था। सोनपरी और फ्रूटी को तो आप जानते ही होंगे। उस समय फ्रूटी छोटी सी प्यारी सी बच्ची थी। लेकिन अब फ्रूटी भी हमारी ही तरह बड़ी हो गयी है। आज हम आपको फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े की कुछ तस्वीरें दिखाएंगे जिसमें फ्रूटी बचपन वाली फ्रूटी से एक दम अलग लग रही हैं। हॉट अंदाज़ में फ्रूटी को देख कर आप भी यही कहेंगे कि सोना आंटी ने उनपर जादू कर दिया है।

फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े काफी हॉट एंड ग्लैमरस भी। इन्हें हमने कई टीवी शो और फिल्मों में देखा है। सोनपरी के अलावा तन्वी शाकालाका बूम बूम और ये हैं मेरे अपने जैसे सीरियल में काम किया है। जबकि इन्हें हमने विरूद्ध, वाह लाइफ हो तो ऐसी, पिता, राहुल और चैंपियन जैसी फिल्मों में भी बतौर च्लाइड आर्टिस्ट काम करते देखा है।

यहां आप तन्वी की तस्वीरें देख सकते हैं, जिसे देखकर आप भी माने जाएंगे कि फैशन के मामले में ये छोटी क्यूट एक्ट्रेस अब काफी आगे बढ़ चुकी हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features