सोनाली चोपड़ा, एमटीवी के एक शो में आती है. काफी पोपुलर भी हैं, कोई न कोई कारण से हमेशा शुर्खियों में रहती हैं. आजकल फिर खबरों में है, कारण है उनका, इन्स्ताग्राम, सोनाली इन्स्ताग्राम पर खूब पोस्ट डालती हैं, खूब फोटो डालती है. उनके सारे पोस्ट की खासियत ये है की वो महिलाओं के हक में लिखती है, उन पर हो रहे अत्याचार पर लिखती हैं. अब जो हम दिखाने जा रहे हैं उसमे उनके पोस्ट के कुछ अंश हैं जो इस समाज में औरतों के हक की बात के लिए लड़ते दिखाई देंगी.

- मुझे टीचर बनना था, डांसर बनना था, वैज्ञानिक बनना था. पर मैं वो लड़की हूँ जिसने कल रात ही 11 बजे ट्रैफिक सिग्नल तोडा है, क्या मैं ये सब डीसर्व करती हूँ.?

- मैं थक चुकी ये सुन सुन कर की कोई मुझसे शादी नहीं करेगा, कोई मुझे अपनी बीवी नहीं बनाएगा. क्या ये मेरी गलती है.?

- लोगों ने मुझे हमेशा सिखाया, कैसे उठना है कैसे बैठना है. मैं घर का काम कर लेती हूँ,खान बना सकती हूँ, मैं सिलाई कर लेती हूँ. मैं आदर्श पत्नी हूँ. मैं पेट भर सकती हूँ, मैं जब माँगा जाए सुख दे सकती हूँ, पर मेरी कौन सुनेगा.?

- मुझे नफरत है ब्रा पहनने से, मुझे नफरत है जींस से, मैं ये सब नहीं पहनना चाहती. मैं घर से इन चीजों के बगैर निकलना चाहती हूँ, लेकिन क्या करू.? सब घूरते हैं..
- मैंने कभी सेक्स नहीं किया, लेकिन लोगों को लगता है मैं वर्जिन नहीं हूँ. क्योंकि मैं बाल रंगवाती हूँ, सिगरेट पीती हूँ, कहीं भी टांगें खोल के बैठ जाती हूँ.. क्या करू.? सिगरेट पिने से वर्जिन नहीं रही क्या मैं.?

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features