सोना और चांदी की कीमतों में आई जोरदार तेजी, जानिए क्या हो गए हैं दाम

गुरुवार को सोना और चांदी दोनों महंगे हो गए। HDFC Securities के अनुसार, वैश्विक स्तर पर धातुओं की कीमतों में मजबूत सुधार और रुपये में गिरावट की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में सोना 526 रुपये की तेजी के साथ 46,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 45,784 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमतों में भी आज तेजी रही और यह कीमती धातु पिछले कारोबार में 67,423 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,231 रुपये बढ़कर 68,654 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, ‘कॉमेक्स गोल्ड की कीमतों में मजबूत रिकवरी और रुपये के गिरावट के साथ दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 526 रुपये की तेजी आई।’

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट के साथ खुला।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,778 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 26.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:00 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 251 रुपये यानी 0.54 फीसद बढकर 47090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

 

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:01 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 635 रुपये यानी 0.92 फीसद बढ़कर 69709 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

गुरुवार को MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना 91 रुपये की तेजी के साथ खुला, लेकिन 12 बजे दोपहर बाद इसमें 189 रुपये की तेजी आ गई। वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी है। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी 498 रुपये की तेजी के साथ 68,633 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com