बुधवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। 2 जून 2021 को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 116 रुपये की गिरावट के साथ 48,772 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट की वजह से भारतीय बाजार में सोना सस्ता हुआ। पिछले कारोबार में सोना 48,888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी 1,291 रुपये गिरकर 70,836 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबार में चांदी 72,127 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,898 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.74 डॉलर प्रति औंस था।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, COMEX (New York-based commodities exchange) में बुधवार को सोने की हाजिर कीमत 1,898 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोने की वायदा कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दोपहर 03:16 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 34.00 रुपये यानी 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 49391 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी की वायदा कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 03:30 बजे जुलाई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 278.00 रुपये यानी 0.38 फीसद की गिरावट के साथ 71970 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह सितंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 505 रुपये यानी 69 फीसद की गिरावट के साथ 72908 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features