सोने के वैश्विक मिश्रित रुख का असर भारत के सराफा बाजार पर भी पड़ा.इस कारण सोना 250 रुपए गिरकर 28,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. उधर औद्योगिक मांग में सुस्ती के कारण चांदी भी 100 रुपए फिसल कर 41,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.
बड़ी खबर! 80 रुपए लीटर तक पहुंच सकती है पेट्रोल की कीमत
यदि बाजार विश्लेषकों की मानें तो दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने और यूरो के स्थिर होने से पीली धातु अर्थात सोने का रुख मिश्रित है. इसके अलावा मांग कमजोर पडऩे से भी इसमें गिरावट देखी जा रही है. जबकि उधर विदेश में सोना तेजी पर है. लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर आज 03.40 डॉलर चढ़कर 1,172.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
बड़ी खुशखबरी: सोने की नई कीमत सुनते ही उछल पड़ेंगे आप
दिल्ली के बुलियन बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतें 28,800 रुपए और 28,650 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ गईं. यह पिछले 6 महीने का सबसे निचला स्तर है. इसके पहले 31 मई को सोने की कीमत 28,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी.