बॉलीवुड फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने भी दर्शकों के जुंबा पर चढ़ गए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने भी फिल्म के हिट सॉन्ग बॉम डिगि डिगि गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. खास बात ये है कि इस गाने पर अदा शर्मा अपनी दादी के साथ थिरकती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अदा के इस वीडियो में अदा और उनकी तुलसी सुंदर के साथ डांस मूव्स करती दिख रही हैं. वीडियो में अदा को उनकी दादी के साथ डांस स्टेप्स मिलाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को अदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘अपने डांस पार्टनर को टैग करें, मेरी डांस पार्टनर हैं मेरी दादी. मेरी रविवार की प्रेरणा. मेरी जिंदगी की सबसे पॉजिटिव इंसान, बिल्कुल भी सुस्त नहीं, बहुत ही जबरदस्त, मस्तमौला और बहुत ही मेहनती! और अब मेरी डांस टीचर भी.’
इस वीडियो को लेकर फैन्स अदा और खासकर उनकी दादी को बेहद पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस का ये अंदाज कई फैन्स का दिल जीत रहा है. अदा शर्मा इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर अपने कई शानदार वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं.
अदा शर्मा की फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार अदा पिछले साल कमांडो 2 में नजर आईं थीं. अदा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 1920 से की थी. अदा फिल्मों के अलावा कई वीडियो सॉन्ग का भी चेहरा रही हैं.
देखे विडियो:-
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features