सोने एवं चांदी की कीमत में बीते सप्ताह भारी गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह सोने के दाम में पांच कारोबारी सप्ताह में कुल 387 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में 1,179 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी टूट देखने को मिली। विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ने से इक्विटी मार्केट में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। इससे सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने की बजाय निवेशक अधिक जोखिम वाले एसेट्स में निवेश को तरजीह दे रहे हैं। इससे सोने के भाव में कमी देखने को मिली।
सोने के दाम में पिछले सप्ताह इस तरह उतार-चढ़ाव देखने को मिला
- दो अगस्त, 2021: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में यानी सोमवार को सोने का भाव 48,034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
- तीन अगस्त, 2021: मंगलवार को सोने का दाम 17 रुपये की गिरावट के साथ 48,017 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
- चार अगस्त, 2021: सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में यानी बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 33 रुपये की बढ़त के साथ 48,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
- पांच अगस्त, 2021: गुरुवार को 10 ग्राम सोने के रेट में 44 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इससे सोने का भाव घटकर 48,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
- छह अगस्त, 2021: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने का रेट 359 रुपये की टूट के साथ 47,647 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
इस तरह दो अगस्त से छह अगस्त, 2021 के कारोबारी सप्ताह में सोने के दाम में कुल 387 रुपये की टूट देखने को मिली।
चांदी की कीमत में इस तरह हुआ उतार-चढ़ाव
- दो अगस्त, 2021: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 67,906 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
- तीन अगस्त, 2021: मंगलवार को चांदी की कीमत 154 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट के साथ 67,752 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
- चार अगस्त, 2021: बुधवार को एक किलोग्राम चांदी की कीमत में 489 रुपये का इजाफा देखने को मिला। इससे हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 68,241 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
- पांच अगस्त, 2021: गुरुवार को चांदी की कीमत में 645 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे चांदी की हाजिर कीमत 67,596 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
- छह अगस्त, 2021: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत में 868 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे चांदी की कीमत 66,727 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
इस तरह पिछले सप्ताह चांदी की कीमत में 1,179 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी टूट देखने को मिली।
सोने-चांदी के रेट पर होती है सबकी निगाह
भारत सोने का सबसे बड़ा इम्पोर्टर है। इसकी वजह है कि भारत में सोने को काफी शुभ माना जाता है। लोग बड़े पैमाने पर सोने की खरीदारी आभूषण के रूप में करते हैं। इसके अलावा लोग निवेश के लिए भी सोना खरीदते हैं। इसलिए सोने-चांदी की कीमतों में किसी तरह के उतार-चढ़ाव पर सबकी निगाहें लगी होती हैं।