सोने के दामों में आई तेजी,चांदी भी हो गई महंगी, जानिए नया रेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 93 रुपये की तेजी के साथ 47,005 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 46,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 59 रुपये की तेजी के साथ 61,005 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,946 रुपये प्रति किलोग्राम थी। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 74.16 पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,826 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.19 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “सोने की कीमतों में मजबूती के साथ COMEX पर शुक्रवार को 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 1,826 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।”

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 74.15 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में कमजोर रुख और कच्चे तेल कीमतों में तेजी आने के बाद निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित होने से रुपये की विनिमय दर में गिरावट आयी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के मौद्रिक नीति को लेकर अधिक आक्रामक रुख वाली टिप्पणियों के बाद रुपये में गिरावट आई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कारोबार के दौरान ऊंचे में 74.05 और नीचे में 74.21 के स्तर को छूने के बाद अंत में 25 पैसे की गिरावट के साथ 74.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया का बंद भाव 73.90 प्रति डॉलर था।

अमेरिकी फेडरिल रिजर्व के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिये मार्च में ब्याज दर (नीतिगत दर) बढ़ाएगा। इसका नकारात्मक असर उभरते बाजार की मुद्राओं पर पड़ा। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत घटकर 94.78 रह गया। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.32 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com