सोने के दाम में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। वायदा बाजार की बात करें तो सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोने के दाम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर में डिलिवरी वाला सोना 156 रुपये की गिरावट के साथ 51,860 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। MCX पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बाजार खुलने के बाद सोने के दाम में और गिरावट देखने को मिली और यह एक समय में 339 रुपये की गिरावट के साथ 51,677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। दोपहर 1:48 बजे अक्टूबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 39 रुपये यानी 0.7 फीसद की गिरावट के साथ 51,977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
वहीं, पांच फरवरी, 2021 के अनुबंध वाले सोने की वायदा कीमत 403 रुपये यानी 0.77 फीसद की टूट के साथ 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही है। इससे पिछले सत्र में फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का बंद भाव 52,403 प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा कारोबार में चांदी की कीमत
इसी तरह MCX पर चार सितंबर वाली चांदी की कीमत दोपहर 1:52 बजे 165 रुपये यानी 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 66,902 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 67,067 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा था। दिसंबर, 2020 के अनुबंध वाली चांदी की कीमत 183 रुपये यानी 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 69,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है। इससे पिछले सत्र में इसका बंद भाव 69,643 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।
वैश्विक बाजार में सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 8.40 डॉलर यानी 0.43 फीसद की तेजी के साथ 1,955.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह सोने की हाजिर कीमत 6.84 डॉलर यानी 0.35 फीसद की तेजी के साथ 1,947.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत
वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी 0.11 डॉलर यानी 0.42 फीसद की तेजी साथ 26.99 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही है। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी का कारोबार 0.02 डॉलर यानी 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 26.77 डॉलर प्रति औंस पर हो रहा है।