सोने के दाम में देखने को मिली भारी बढ़ोत्तरी तो दूसरी ओर चांदी के भाव आई गिरावट

कोरोनावायरस से जुड़ी चिंताओं के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में वृद्धि एवं मांग बढ़ने से इस सप्ताह सोने के दाम में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस सप्ताह सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने की कीमतों में कुल 1,224 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। IBJA के मुताबिक सोमवार को 999 गुणवत्ता वाले यानी 24 कैरेट सोने का मूल्य 52,519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो शुक्रवार को 53,743 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।  दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में कुल मिलाकर 530 रुपये की कमी देखने को मिली। 

27 जुलाई, 2020

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 999 गुणवत्ता वाले यानी 24 कैरेट सोने का मूल्य 52,519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं, चांदी की कीमत 64,505 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

28 जुलाई, 2020

मंगलवार को सोने के दाम में 54 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र के बंद होने के समय सोने का भाव 52,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। दूसरी ओर चांदी के मूल्य में 1,775 रुपये प्रति किलोग्राम की जबरदस्त भाव कमी देखने को मिली। मंगलवार को चांदी की कीमत 62,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

29 जुलाई, 2020

सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में सोना के भाव में 548 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। इस तरह 10 ग्राम सोने का दाम 53,013 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमतों में 1,570 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस तरह चांदी का भाव 64,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

30 जुलाई, 2020

सोने के दाम में गुरुवार को 264 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस तरह सोने का मूल्य 53,277 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत 2,540 रुपये की भारी भाव कमी के साथ 61,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।

31 जुलाई, 2020

सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना 466 रुपये की तेजी के साथ 53,743 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर चांदी 2,215 रुपये की भाव तेजी के साथ 63,975 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गई।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com