सोने के वायदा भाव में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानें क्या रह गए हैं दाम

सोने एवं चांदी के वायदा भाव में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:36 बजे पांच फरवरी, 2021 को डिलिवरी वाला सोना 270 रुपये यानी 0.55 फीसद सस्ता होकर 48,873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का दाम 49,143 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का रेट (Gold Price) 252 रुपये यानी 0.51 फीसद की टूट के साथ 49,079 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 49,331 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:37 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Price) 297 रुपये यानी 0.45 फीसद टूटकर 66,238 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 176 रुपये यानी 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 67,095 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 67,271 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने का दाम

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने का दाम 5.90 डॉलर यानी 0.32 फीसद की गिरावट के साथ 1,848.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं, स्पॉट मार्केट में सोने का रेट 3.44 डॉलर यानी 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 1,847.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत 

ब्लूमबर्ग के अनुसार कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 0.16 डॉलर यानी 0.62 फीसद की कमी के साथ 25.38 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.51 फीसद की गिरावट के साथ 25.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com