सोने के वायदा भाव में तेजी, चांदी भी हुई महंगी; जानें क्या चल रहे हैं रेट

सोने एवं चांदी के वायदा भाव में सोमवार को तेजी का रुख रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:23 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 117 रुपये यानी 0.24 फीसद की तेजी के साथ 49,084 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 49,967 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 88 रुपये यानी 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 49,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 49,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 171 रुपये यानी 0.27 फीसद की तेजी के साथ 64,402 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 64,231 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 315 रुपये यानी 0.48 फीसद की बढ़त के साथ 65,517 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। वहीं, इससे पहले के सत्र में मई में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 65,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी 2021 में अनुबंध वाले सोने का मूल्य 10.80 डॉलर यानी 0.59 फीसद की तेजी के साथ 1,846.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। दूसरी ओर, स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 0.32 डॉलर यानी 0.02 फीसद की तेजी के साथ 1,849.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत 

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.30 डॉलर यानी 1.21 फीसद की तेजी के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.47 डॉलर यानी 1.83 फीसद की गिरावट के साथ 24.96 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com